दोस्तों, आज मैं आप सभी को एक ऐसा online business idea बताने वाला हूँ जिससे आज इंडिया में हजारों लोग लाखों करोडों रुपए कमा रहे हैं और इस post को देखने के बाद मैं आप सभी को guarantee देता हूँ कि आप भी successfully अपने खुद का ये business start कर पाएंगे |
इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आप सभी को Indian dropshipping के बारे में पूरी information दूँगा, और बताऊंगा कि dropshipping कैसे चालू कर सकते हैं क्या होती है Indian dropshippinging और ये सारी चीजे हम आज समझेंगे बिलकुल आसान भासा में कि ये कैसे किया जा सकता है? और साथ ही यह भी बताएँगे की Dropshipping kya hai? और Dropshipping कैसे करे?
लेकिन according to statistics, dropshipping business उन में सबसे जादा profitable business है इसलिए आज इंडिया में 50,000 से जादा लोग dropshipping business करते हैं लेकिन फिर भी लोगों को पता नहीं है कि किस तरीके से dropshipping business को successfully किया जाता है?
आज इस post में मैं आप सभी को बताएँगे सबसे पहले कि dropshipping business किस तरीके से होता है एकच्छूल में किस तरीके से होता है और उसके बाद हम समझेंगे कि कितने type के dropshipping business होते हैं और सबसे important चीज ये समझेंगे कि ये dropshipping business और Indian dropshipping business में क्या difference है सबसे पहले समझते हैं कि भाई ये dropshipping business क्या होता है?
Dropshipping Business क्या है?
dropshipping business basically एक e-commerce business होता है जिसमें जो sellers है वो product की inventory नहीं रखता product पे invest नहीं करता sellers अपनी खुद की e-commerce website बनाता है वो भी कम से कम investment पे अपने wholesaler से product की pictures लेता है और उसको अपनी website पे रखता है |
और basically marketing करता है website की digital marketing करता है facebook और instagram पे जहां से लोग आते हैं देखके product को खरीदिते हैं और जैसे seller को order मिलता है किसी product का वो अपने wholesaler को उस order को दे देता है तो essentially उसको कोई भी product stock नहीं रखना पड़ता |
अब wholesaler क्या करता है directly उस product को उस customer के address पे डेलिवर कर देता है, इस seller के नाम से तो क्या होता है customer को भी पता नहीं चलता कि वो जो product है वो wholesaler से आया है customer को यही लगता है कि वो product directly seller की तरफ से आया है |
और इस तरीके से हजारों लोग अपने खुद का drop shipping business करते हैं मतलब वो बिना कोई product stock के अपने खुद का e-commerce business चलाते हैं अपने wholesaler से product लेते हैं और सिर्फ और सिर्फ digital marketing करते हैं और अपनी brand create करते हैं |
Dropshipping Business कैसे सुरु हुआ?
अब हम समझते हैं कि यार यह drop shipping business आखिर में आया कहां से, drop shipping business एक्शल में चाइना से चालू हुआ जब अली बाबा ने अपनी global retail website Aliexpress को launch गया Aliexpress में सारे products जो थे वो बहुत कम प्राइज में थे और US में बैठ हुआ बहुत सारे लोगों ने opportunity देखा कि चाइना में बहुत सस्ते रेट में products हैं तो क्यों न
इसको drop ship लिया जाए याने कि directly China से US के customers को दिया जाए और फिर US में बहुत सारे drop shippers हैं जो basically अपनी e-commerce website बनाते थे shopify पे और फिर Aliexpress से product उठा के अपनी website पे रखते थे और उसको US में sell करते थे digital marketing के तुरू और
इसी तरीके से US में बहुत सारे drop shippers करोडो रुपय कमाए है चाइना से US में products drop ship करके अब ये बात है 2015-16 के करीब की और फिर धीरे धीरे एक problem आने लगी और वो ये कि चाइना में न दो type के product मिलते हैं एक अच्छी quality के और एक बेकार quality के और अक्सर US में
लोग जो product dropship करते थे वो सस्ते होते थे और वो बेकार quality के product होते थे और इसलिए जो US में consumers हैं और धीरे से जितने भी US में dropshippers थे उनको customers की तरफ से बहुत जादा products return आने लगे और जो उनका profitable business चल रहा था वो धीरे से loss making business बन गया,
और फिर आया Indian dropshipping जिससे फिर से drop shipping business तेज़ी से बढ़ने लगा और वो ऐसे कि इंडिया में आज बहुत सारे wholesalers और suppliers हैं जो China से ही import करते हैं और वो ये देख के import करते हैं कि कौन से product की quality अच्छी है और कौन से product की quality बेकार है ऐसा भी होता है कि same दिखने वाले product की भी किसी की quality अच्छी होती किसी की बेकार होती है तो उन्होंने क्या किया Chinese product को इंडिया में मंगा के इंडिया से drop shipping करना शुरू कर दिया और all over world sell करना शुरू कर दिया
आज ऐसे 50,000 से ज्यादा sellers हैं जो इंडिया के भी अंदर बेचते हैं drop shipping करते हैं और इंडिया के बाहर भी drop shipping करते हैं |
और आपको सुन के हराणी होगी लेकिन on an average एक drop shipper एक महिने का लगबग 2 से 2.5 लाख रुपई की revenue generate करता है और इन में से ज्यादा तर लोग बिना कुछ investment की business करते हैं या फिर बहुत कम पैसा invest करते हैं अपनी website create करने में जो basic initial investment लगती है इस business में होती है |
अपनी website बनाने की थोड़ी बहुत branding करने की और digital marketing करने की अब जैसे ही आप digital marketing start करते हो आपको orders आना भी start होते हैं और फिर धीरे धीरे आपका जो digital marketing का भी cost था वो भी आपका zero हो जाता है क्योंकि जो revenue आपको product sell करके आती है आप उसी पैसे को marketing के लिए use कर लेते हो |
Indian Dropshipping कितने प्रकार की होती है?
अब मैं आपको सबसे main चीज बताता हूँ कि इंडिया में अगर आपको business start करना है तो कितने type की Indian drop shipping होती है? यह समझना बहुत जरूरी है उसके बाद ही आप decide कर पाओगे कि आपको कौन सी drop shipping करना है |
इंडिया में majorly तीन तरीकी dropshipping होती है |
- Marketplace Dropshipping
- Social media Dropshipping
- Shopify Dropshipping
मैं आपको तीनों के बारे में विस्तार से बताता हूँ |
Marketplace Dropshipping
जो marketplace dropshipping होती है उसमें क्या करते है? लोग कि जो Chinese product है उसको अपने wholesale से लेक्के marketplaces पे sell करते हैं जैसे Amazon, Flipkart है, Meesho है, Indiamart है, wholesale में से भी लोग sell करते हैं तो basically वो China से product जो wholesalers import करते हैं |
उसी की photography करके या pictures को आगे इन marketplace पे sell करते हैं और बीच का अच्छा कासा commission earn करते हैं आज दोस्तो Amazon खुद बोलता है कि उसकी website पे unorganized category बे 50% से ज़ादा sellers drop shippers
Social media Dropshipping
फिर आती है हमारी social media drop shipping जिसको इंडिया में reselling business भी बोलते हैं, इंडिया में basically ऐसे हजारों है, in fact अगर आपको precise बताओ तो पचास लाख से ज़ादा ऐसे resellers हैं जो Instagram या WhatsApp पे productsell करते हैं,
reselling business के बारे में तो मैंने बताया है कैसे आप social media drop shipping कर सकते हो यानि कि reselling business शुरू कर सकते हो reselling business में आप क्या करते हो, बहुत ज़ादा technicalities में भी invest नहीं करते हो या खुद की website भी नहीं create करते हो आप क्या करते हो, आप सबसे पहले अपने wholesaler से product लेके social media पे sell करना शुरू कर देते हो,
जैसे Instagram पे अपना page बनाना शुरू कर देते हो WhatsApp में अपना groups बनाना शुरू कर देते हो आपने देखा होगा कुछ इस तरीके के Instagram pages बहुत सारे हैं इंडिया में, और बहुत सारे ऐसे wholesalers भी हैं, जो इन resellers को product देते हैं, आज इंडिया में ऐसे बहुत सारे online sellers हैं, जो social media dropshipping करके भी लाखो रूपए कमा रहे हैं |
Shopify Dropshipping
इसके बाद आती है दोस्तो, Shopify dropshipping जनरली जो इंडिया में shopify dropshipping करते हैं, वो इंडिया पे ही sell नहीं करते हैं वो इंडिया से अपनी खुद की website बनाते हैं और out of India sell करते हैं Product वो इंडिया से ही source करते हैं Product source करने के लिए बहुत सारे wholesalers हैं, इस पोस्ट में आगे मैं आपको एक बहुत अच्छा wholesaler के भी बारे में बताऊंगा लेकिन basically लोग क्या करते हैं यहाँ से अपनी website create करते हैं और US UK में बेचते हैं क्योंकि वहाँ पे बहुत अच्छे margins मिलते हैं |
product पे और दूसरा वहाँ पे जो customers हैं न वो unknown website से खरीद लेते हैं एक persuasion के बाद या digital marketing के बाद लेकिन इंडिया में ऐसा perception बना हुए कि इंडिया में लोग बहुत डरते हैं नई website से खरीदने के लिए इसलिए इंडिया में Shopify dropshipping है वो बहुत कम चलती है बहुत कम ऐसे stores है जो profitable है |
ऐसे बहुत सारे sellers है जो out of India product sell करके बहुत अच्छा profit कमारें अब जो सबसे important चीज होती है न drop shipping में वो होती है digital marketing क्योंकि अभी website तो create करना बहुत easy है, product लाना wholesaler से रखना वो भी बहुत easy है जो सबसे important चीज होती है वो है कि आप ads किस तरीके से run करते हो digital marketing किस तरीके से करते हो digital marketing सिखाने के हमारा पूरा proper एक article है |
Indian Dropshipping कैसे करे?
आपनी dropshipping website के द्वारा online selling कर सकते हैं इन wholesaler का नाम है shopmania wholesale यह इनकी website है जो कुछ इस तरीके से दिखती है इनके पास बहुत सारे अलग-अलग category के products है इनकी जो founder है उनका नाम है दिपाली सिंग् यह basically मुंबई से हैं 2015 में
अपना बिजनस स्टार्ट किया था इनकी एक retail store थी और इन्होंने देखा कि धीरे से लोग जो है वो retail store से फोटो कीच के लोग online selling करना शुरू कर रहे हैं तो इनको भी लगा कि चलो यार अपनी खुद कभी online presence बनाया जाये तो फिर इन्होंने अपनी खुद की B2C website लाउंच की वहाँ पे इनको बहुत अच्छा response आया और इन्होंने एक चीज notice की कि लोग इनकी website से खरीद के आगे product sell कर रहे हैं |
मतलब बहुत सारे online sellers थे जो इनकी website से product खरीद के आगे sell करते थे तो इन्होंने अपनी खुद की wholesale website स्टार्ट कर दी जिस से आज बहुत सारे drop shippers हैं वह product outsource करते हैं और इंडिया में और US में दोनों जगह sell करते हैं आज इनके साथ 1000 से जादा resellers जुड़े हुए हैं |
हमने इनकी business को properly verify किया देखा कि किस तरीके से इनका business का process चलता है देखी कुछ इस तरीके का इनका proper पुरा एक warehouse है जहाँ पे अपने product को store करके रखते हैं यह चाइना जाके outsource करते हैं और देखते हैं कि कौन से product की quality अच्छी है जिस product की quality अच्छी है decent है उस ही कोई लाके अपने पास store करके रखते हैं ताकि जितने भी लोग जो online selling कर रहे हैं उनको return की problem कम से कम आये |
इनके पास आपको बहुत सारे अलग-अलग variety के products मिल लाएंगे इनके पास आपको household product मिल लाएंगे, kitchenware के product मिल लाएंगे electronics मिल लाएंगे, hardwares मिल लाएंगे, health and beauty के products भी मिल लाएंगे और in fact fashion से related भी product मिल जायेंगे जो drop shipping business में बहुत high trending product है ये China से outsource करके अपने पास ले आते हैं और आप इन से लेके इंडिया पे और out of India दोनों जगह पे sell कर सकते हैं |
और इनके पास जो सबसे बढ़िया service है वो ये है कि ये आपके product को international shipping भी कर सकते हैं तो अगर suppose आप out of India का भी order इनको देते हो तो ये आपके product को international ship भी कर सकते हैं इनके पास fast shipping का भी option है |
इनके पास return और exchange का भी option है बशरते आपके पास parcel opening की video होनी चाहिए थो जब भी आप अपना कोई order इनके पास place करते हो तो वो order को कुछ इस तरीके से pack करते हैं मैं आपको close focus करके दिखाता हूँ कि product की quality भी बहुत अच्छी रहती है जो कि कुछ इस तरीके के अलग-अलग type के products रहते हैं |
अच्छा एक चीज बहुत important है वो है photography तो इनकी भी तरफ से आपको अच्छी-अच्छी photography मिल आती है फिर भी मैं आपको recommend करता हूँ कि कुछ product आप खुदी खरीदिये जिस product segment में आपको dropship करना है और उसकी photography आप खुद से कराईए बाकि इनकी तरफ से तो आपको photography मिलती चाहिए
अच्छा एक चीज मैं सब drop shippers को सब sellers को बता देना चाहता हूँ, देखे किसी भी seller के बारे में जब मैं information बताता हूँ अपनी post में तो वो मेरा personal experience होता है मैंने उनके साथ demo order किया होता है हमने देखा होता है उनके service हमने properly verify किया होता है और उसके बाद हम किसी को भी promote करते हैं लेकिन ये आपकी भी एक obligation है कि जब भी आप किसी seller से deal कर रहे हो तो आप भी उसको cross verify करो |
किसी भी wholesaler के उपर trust करने से पहले आप खुदी personally test करो किस तरीके से वो आपको service provide कर रहे हैं अगर आपके और seller के बीच में कोई भी dispute create होता है तो उसमें हम कोई भी responsibility नहीं रहते हैं हमारा काम सिर्फ यह है कि अच्छे sellers को खोजना उनको test करना verify करना और आप तक के ले के आना आपका काम यह है कि आपको अपने तरफ से भी उन sellers को verify करना है |
और अगर आपका business relationship उनके साथ सही जाता है तो आप उनके साथ आगे business कीजिये तो जो sellers के साथ business करने की पूरी responsibility है वो आपकी रहती है इसमें हमारा कहीं भी intervention नहीं रहता है इसके अलावा दूसरी बात जब भी आप किसी भी sellers से connect हो रहे हैं तो आप यह देखिए कि sellers के पास already बहुत सारे resellers होते हैं |
तो जब भी आप किसी sellers के साथ connect हो रहे हो तो उनको पूरी अपनी information दो अपने business के बारे में बताओ अगर आपका already social media में page है, अगर आपके already followers है उसके बारे में बताओ अपनी WhatsApp groups के बारे में बताओ ताकि seller priority में आपको अपनी group में add करें sellers के पास already बहुत सारे resellers होते हैं तो उनके पास बहुत difficult होता है बहुत ज्यादा बात करना reseller से या फिर हर reseller को तुरंत add कर लेना |
तो उनको थोड़ा time लगता है सब को verify करने पे add करने पे तो आप थोड़ा सा patient रहिएगा और हाँ अपने बारे में जितनी information होती है वो seller को बताइए ताकि आपको जल्दी से जल्दी वो sellers अपने group में अपनी WhatsApp list पे add करें |
आपको यह आर्टिकल ाचा लगा तो इसे आपने दोस्तों को भी शेयर करें और उन्हें भी बताये की आखिर ड्रॉपशिप्पिंग पैसा कमाने का कितना powerful method है |
अगर आपको पासी कमाने के और भी तरीके जानना है तो आप हमारे इन सब ब्लॉग पोस्ट को पढ़ सकते हो