WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Handwriting Kaise Sudhare : दोस्तों हमारी Hand Writing ठीक उसी तरह होती है जिस तरह सब्जी के ऊपर डाला हुआ हरा धनिया अगर Content अच्छा भी हो लेकिन हैंडराइटिंग खराब हो तो कॉपी चेक करने वाले का सारा मूड खराब हो जाता है क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि एक Exam में बहुत अच्छा लिखने के बावजूद आपके नंबर काम आते हो, तो हो सकता है कि ऐसा आपकी गंदी हैंडराइटिंग की वजह से होता हो, एक रिसर्च में पता चला है कि जिन लोगों की हैंडराइटिंग अच्छी होती है उनका दिमाग काफी शांत और Cool होता है, इतना ही नहीं वेलोग काफी Intelligent भी होते हैं | 

दोस्तों अगर आपकी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज का यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है आज के आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि हैंडराइटिंग कैसे सुधारें और कम से कम समय में इसे और ज्यादा कैसे इंप्रूव, करें तो दोस्तों आज फिर जबरदस्त वाली बात करेंगे आपकी लाइफ में |

दोस्तों Handwriting ठीक करने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे Valuable और Genuine तरीके पर बात करेंगे, जो बहुत ही प्रैक्टिकल है और इन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपनी Handwriting Improve कर सकते हैं | Handwriting से रिलेटेड हमने बहुत सारे Examiner है और कॉपी चेक करने वाले Teacher से बात की और कॉपी चेक करने वाले कई Teacher से बात करने के बाद यह पता चला है कि जब भी वेलोग बच्चों की कॉपी चेक करते हैं, तो पहले पेज का Impression सबसे खास होता है |

अच्छी हैंडराइटिंग की आवश्यकता क्यों है ?

कई टीचर ने तो यहां तक बोल दिया की जब वे लोग बच्चों की कॉपी चेक करते हैं और कॉपी में बहुत गंदी हैंडराइटिंग होती है उन लोगों के दिमाग में पहला ख्याल यही आता है कि जरूर स्टूडेंट को कुछ बुझाता नहीं है, वहीं अगर हैंडराइटिंग बहुत अच्छी होती है तो टीचर के दिमाग में Positive Impression पड़ता है और इसका सीधा Benifit बच्चों को मिलता है | क्योंकि टीचरतरीके Positive तरीके से कॉपी चेक करता है, और छोटी मोटी गलतियों को इग्नोर कर देता है इसीलिए बच्चों के मार्क्स काफी अच्छे आ जाते हैं |

तो दोस्तों अगर आपकी हैंडराइटिंग काफी अच्छी है तो आप बहुत लकी है लेकिन अगर आपकी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं है तो टेंशन लेने का नहीं आखिर हम किस दिन काम आएंगे 

तो चलिए हम जानते हैं कि Handwriting कैसे सुधारें | 

हैंडराइटिंग कैसे सुधारें (Handwriting Kaise Sudhare)

दोस्तों हैंडराइटिंग सुधारने के 8 तरीके हो सकते हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे Valuable और Genuine तरीके पर बात करेंगे, जो बहुत ही प्रैक्टिकल है और इन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपनी Handwriting Improve कर सकते हैं | Handwriting से रिलेटेड हमने बहुत सारे Examiner है और कॉपी चेक करने वाले Teacher से बात की और कॉपी चेक करने वाले कई Teacher से बात करने के बाद यह पता चला है कि जब भी वेलोग बच्चों की कॉपी चेक करते हैं, तो पहले पेज का Impression सबसे खास होता है |

1. सही Position में बैठे

सबसे पहले हमें लिखते टाइम अपने बैठने के तरीके को सुधारना है क्योंकि अगर हम सही Position में बैठकर नहीं लिखते हैं तो इससे हमारे लिखने पर इफेक्ट पड़ता है और हमारी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं बन पाती है | अगर हमारी बैठने की पोजीशन सही है तो हम राइटिंग बना सकते हैं, इसीलिए जब भी आप कुछ लेकर तो पूरा Comfortable होकर ही लिखें |

हम लोग अक्सर देखते हैं कि कई लोग कॉपी को टेढ़ा करके लिखते हैं ऐसे में उनकी हैंडराइटिंग भी टेढ़ी हो जाती है और कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो टेबल के ऊपर सिर रखकर लिखते हैं अब आप खुद बताइए अगर कोई बंदा टेबल के ऊपर सिर रखकर और गर्दन को झुका कर लिखेगा तो उसकी हैंडराइटिंग भला कहां तकअच्छी आएगी | इसलिए आपको ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करनी है और लिखते समय एक सही Position में बैठना है | हमारी Position कुछ इस तरह होनी चाहिए जिससे  लिखते समय हम बिल्कुल Comfortable महसूस करें, 

2. कलम को अच्छे से पकड़े

हमारी Handwriting कैसी होगी यह काफी हद तक इस बात पर Depend करता है कि हम लिखते समय Pen को किस तरीके से पकड़ते हैं जब हम Pen को कस के पकड़कर लिखते हैं तो इसके 2 घाटे होते हैं | 

  • 1. एक तो हमारा हाथ जल्दी दर्द करने लगता है और 
  • 2. दूसरा जब हम Pen को टाइट पकड़कर लिखते हैं तो हमारी लिखावट अगले पेज पर दिखने लगती है और फिर रायता जाता है |

इसलिए आप जब भी लिखो तो अपने पेन को बहुत ही कंफर्टेबल तरीके से पकड़ो ताकि इस पेज की राइटिंग अगले पेज पर ना दिखाई दे |

3. धीरे-धीरे लिखें

आपने अक्सर सुना होगा कि किसी काम को जल्दी में नहीं करना चाहिए ठीक उसी तरह दोस्तों जब हम स्पीड में लिखते हैं तो हमारी हैंडराइटिंग बहुत ही गंदी दिखाई देती है और किसी को समझ में नहीं आती है इसीलिए हमें हमेशा धीरे-धीरे लिखना चाहिए ताकि हमारी हैंडराइटिंग अच्छी दिखे, और दूसरों को समझ में भी आए |

एक बार जब आपकी Handwriting अच्छी आने लगे तो आप धीरे-धीरे स्पीड बढ़ा सकते हैं |

4. अपने हाथ को पूरा Move करके लिखें

इस Tip के बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना हो | दरअसल जब हम लिखते हैं तो हम केवल अपने पंजों का ही यूज करते हैं जिससे हमारे हाथों में जल्दी दर्द होने लगता है और हमारी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं बन पाती है तो अब हमें ऐसा नहीं करना है अब हमें लिखते टाइम अपने पूरे हाथ को मुंह करते हुए लिखना है जिससे कि हमारे हाथ में दर्द भी नहीं होगा और हम साफ-साफ और देर तक लिख पाएंगे | इसे ट्राई करके देखिए आपको जबरदस्त फायदा होगा |

5. शब्दों के बीच बराबर दूरी रखें

हम अगले पॉइंट पर बात करें उससे पहले मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं?  Imagin करिए किसी कमरे के अंदर बहुत सारी Ball रखी हुई है, जो इधर-उधर बिखरी हुई है, वहीं दूसरी तरफ बगल वाले कमरे में बहुत सारी Ball है, जो बिल्कुल लाइन से रखी हुई है | अब आप खुद सोचिए दोनों में से कौन सा कमरा देखने में अच्छा लगेगा Of course जिस कमरे में Ball को अच्छी तरह से सेट किया गया है, वह कमरा देखने में ज्यादा अच्छा लगेगा | 

इसी तरह हमारी Writing में भी होता है | अगर हम लिखते समय Words के बीच एक जैसे Gap नहीं रखेंगे तो हमारी हैंडराइटिंग देखने में अच्छी नहीं लगेगी लिखते Time हमें शब्दों के बीच में Gap देना है, और कोशिश करनी है कि सभी शब्दों के बीच में Equal Gap हो जिससे हमारी हैंडराइटिंग Clean  और Attractive दिखाई देगी | 

कई बार क्या होता है ना कि हम शब्दों के बीच बहुत कम कि Gap रखते हैं या फिर बहुत ज्यादा Gap रखते हैं जिससे हैंडराइटिंग इतनी Attractive नहीं लगती, वही अगर हां शब्दों के बीच सभी शब्दों के बीच एक निश्चित Gap रखेंगे तो हमारी हैंडराइटिंग काफी अट्रैक्टिव लगेगी 

6. साफ पेज पर लिखें

दोस्तों जिस तरह साफ पानी में सब कुछ साफ साफ दिखाई देता है ठीक उसी तरह राइटिंग में भी होता है अगर हमारा पेज बिल्कुल साफ-साफ होगा तो राइटिंग भी साफ-साफ दिखाई देगी, वहीं अगर हमारा Page गंदा होगा तो फिर कितना भी अच्छा लिखलो उतना मजा नहीं आएगा |

7. लिखने की Practice करें

करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान

यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी हमारी यह Advise भी इसी Concept पर Base हैं | क्योंकि Practice करके ही हम किसी चीज को परफेक्ट कर सकते हैं |

आपने भी कई बार देखा होगा कि जब आप काफी दिनों तक कुछ भी नहीं लिखते हैं तो आपकी हैंडराइटिंग बिगड़ जाती है और आपको लिखने में दिक्कत होती है इसलिए रोज रोज कुछ ना कुछ लिखते रहे मेरे साथ भी यही दिक्कत होती थी इसीलिए पेपर शुरू होने के कुछ दिन पहले से ही में लिखने की प्रैक्टिस शुरू कर देता था और पेपर आते आते मेरा हाथ बिल्कुल Adjust हो जाता था और मैं Paper बहुत अच्छा लिख पाता था | आप लोग भी इस Formula को Try कर सकते हैं | 

8. अच्छे पेन का यूज़ करें

दोस्तों एक बात तो बिल्कुल पक्की है, कि अगर बंदूक अच्छी होगी तो फायर भी अच्छा ही होगा और अगर बंदूक अच्छी नहीं होगी तो फायरिंग भी अच्छी नहीं होगी ठीक इसी तरह Pen के साथ भी होता है अगर हमारा Pen अच्छी Quality और Branded कंपनी का होगा तो हमें लिखने में कोई दिक्कत नहीं होगी, वही अगर हम कोई सस्ता या घटिया Pen Use करेंगे तो फिर Handwriting खराब होना तो बनता है | 

इसीलिए लिखते समय खासकर पेपर में लिखते समय हमेशा अच्छी क्वालिटी के Pen को यूज करना चाहिए |

और कई बार ऐसा भी होता है कि अलग-अलग लोगों की अलग-अलग चॉइस होती है, जैसे कुछ लोगों को मोटे पेन से लिखना पसंद होता है वहीं कुछ लोगों को पतले पेन से लिखना पसंद होता है, इसीलिए आप जिस तरह के Pen से  लिखने में Comfortable हो हमेशा उसी Pen का यूज करें फिर देखिए क्या गजब की राइटिंग आती है | 

अभी तक हमने Article में जो कुछ भी सीखा अगर उसे अप्लाई करना हो तो हम Pen Choose करने से शुरुआत कर सकते हैं | सबसे पहले अपना मनपसंद Pen Choose कर लो | और फिर लिखने के लिए एक साफ सुथरा Page खरीद लो | और लिखना स्टार्ट कर दो | लिखने से पहले सही Positio  मैं बैठ जाओ और लिखते समय हमेशा इस चीज पर फोकस करो कि शब्दों के बीच बराबर Gap हो, और हमारा Pen पकड़ने का Angel सही हो 

और दोस्तों जब भी लिखना स्टार्ट करो तो शुरुआत हमेशा धीरे-धीरे ही करो एक बार जब आपकी प्रैक्टिस बन जाएगी तो फिर आप दनादन लिखने  लगोगे, और आपकी हैंडराइटिंग काफी अच्छी हो जाएगी, 

और दोस्तों एक बात बताना तो भूल ही गया कई बार क्या होता है कि बहुत सारे स्टूडेंट भी काफी अच्छी होती है काफी अच्छी होती है लेकिन पेन से निकलने वाली हल्की हल्की स्याही पेज पर लगती रहती है और पूरे पेज पर डॉट डॉट बन जाते हैं जिससे हैंडराइटिंग काफी बिगड़ जाती है इसीलिए पेपर में लिखते समय हमेशा एक छोटा सा कपड़ा या रुमाल का टुकड़ा अपने पास रखें और समय-समय पर पेन की निब को साफ करते रहे

Read More :

निष्कर्स – हैंडराइटिंग सुधरने के तरीके

दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से हमने आपकी लाइफ में अच्छी हैंडराइटिंग नाम की एक बहुत ही Valuable चीज आपकी है और बदले में हमें आपसे ज्यादा कुछ नहीं बस एक Share चाहिए इतना तो बनता है दोस्तों हमारे साथ बने रहने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताएं और साथ ही इस आर्टिकल को को शेयर जरूर करें | हमें आशा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके लिए हैंडराइटिंग गजब की हो जाएगी |

Sharing Is Caring: