Website की Domain Authority Kaise Badhaye – 2023 [11 तरीके]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Domain Authority Kaise Badhaye : अगर आप एक ब्लॉगर हो और आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करवाना चाहते हो और उसमें ट्रैफिक लाना चाहते हो तो आप के लिए आपकी वेबसाइट का Domain Authority अधिक होना चाहिए | 

वेबसाइट को रैंक करवाने में Domain Authority (DA) का एक बहुत अहम भूमिका है | DA आपकी वेबसाइट की रेपुटेशन और उसकी अच्छाइयां दर्शाता है |

आपके वेबसाइट या ब्लॉग कार Domain Authority जितना भी होगा आपका दो उतना ही अच्छा और रिस्पांसिबल होगा |  अगर आप अपने ब्लॉग का अच्छे से SEO करोगे और High Quality Content  लिखोगे तो आपका DA   तेजी से बढ़ेगा | 

अक्सर देखते होगे की आप किसी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखे हो और उसे पब्लिश किए हो लेकिन फिर भी वह गूगल में जल्दी रैंक नहीं कर पाता  उस ब्लॉग पोस्ट के आगे कई सारे वेबसाइट रहते हैं | इसका कारण यह है कि उन वेबसाइटों का Domain Authority (DA) आपके ब्लॉग से अधिक है  या तो फिर उनका कंटेंट आपके कांटेक्ट से अच्छा लिखा हुआ है  | 

लेकिन अधिकतर वे वेबसाइट आपसे आगे रहते हैं जिनका DA अधिक होता है अगर  आपके वेबसाइट का Domain Authority इन वेबसाइट से अधिक है तो आप उनसे आगे रहोगे | लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपके वेबसाइट का DA काफी कम है फिर भी आप ढेर सारे वेबसाइट से आगे होते हो,  

तो इसका यह कारण है कि आपने सही से Blog Post लिखा है और आपका Article में Plagiarism नहीं है और आपने इसे खुद से लिखा है और वह Helpful Content है |

लेकिन अगर आप बिल्कुल अच्छा, High Quality, helpful, Plagiarism Free लिखे हो और फिर भी आपका आर्टिकल गूगल पर रैंक नहीं कर रहा है और आपकी Competitive वेबसाइट से आगे नहीं जा पा रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपकी वेबसाइट का Domain Authority बिल्कुल कम है |

तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का Domain Authority (DA)  बढ़ाना होगा, तभी जाकर आप गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक करोगे और आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा |

अगर आप अपनी वेबसाइट का Domain Authority (DA)  जल्द से जल्द तेजी से और सही तरीके से बनाना चाहते हो तो हम आपको कुछ Genuine स्टेप्स बताएंगे जिनसे आपके ब्लॉग का डोमेन अथॉरिटी तेजी से बढ़ेगा | इसके लिए आपको समय देना होगा और अच्छे तरीके से काम करना होगा तो चलिए शुरू करते हैं |

Domain Authority (DA) क्या होता है?

Domain Authority (DA) moz द्वारा डेवलप किया गया एक मीट्रिक है जो वेबसाइट के सर्च इंजन रैंकिंग के रिलेटिव अथॉरिटी को दर्शाता है। 

DA एक स्कोर होता है जो 0 से 100 तक होता है। आपके वेबसाइट का जितना ज्यादा DA स्कोर होगा, उतना ही ज्यादा आपकी वेबसाइट का अथॉरिटी, और प्रसिद्ध की होगा। DA को कैलकुलेट करने के लिए बहुत सारे फैक्टर्स में विचार किया जाता है, जैसे कि डोमेन की उम्र, बैकलिंक्स क्वालिटी, कंटेंट क्वालिटी, वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस, सोशल सिग्नल्स आदि।

DA स्कोर आपके वेबसाइट की परफॉर्मेंस निकालने के लिए बहुत उपयोगी होता है और सर्च इंजन रैंकिंग को बेहतर बनाने में मदद करता है। 

आपके वेबसाइट का DA जितना भी होगा गूगल आप पर उतना ही ज्यादा भरोसा करेगा और आपके रैंकिंग में बहुत सुधार होगा |  अक्सर जो पुराने वेबसाइट होते हैं  जो सही तरीके से काम करते हैं उनका DA  अभी के तुलना में वेबसाइट से काफी अधिक होता है और वह जिस टॉपिक पर भी आर्टिकल लिखते हैं उसमें वह फर्स्ट पेज में रंग करते हैं क्योंकि गूगल को उन पर भरोसा होता है | 

ऐसा नहीं होता है कि आपने कोई ट्रिक अप्लाई किया और आपके वेबसाइट का Domain Authority  पुराना बढ़ गया DA बढ़ाने के लिए आपको इंतजार करना होगा अच्छे से High Quality Content  लिखना होगा सही तरीके से काम करना होगा सही तरीके से  अपने वेबसाइट का SEO  करना होगा और लोगों को वैल्युएबल कॉन्टेंट प्रदान करना होगा तभी जाकर आपके साइड का Domain Authority (DA) बढ़ेगा |

डोमेन अथॉरिटी पढ़ने में बहुत लंबा समय लगता है जब तक आप अच्छे से कार्य नहीं करोगे अपनी वेबसाइट को अच्छे से मेंटेन नहीं करोगे तब तक आपका DA  नहीं बढ़ेगा |

ब्लॉग या वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी कैसे चेक करें? | DA PA कैसे Check करें?

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के Domain Authority (DA) चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :- 

Step 1. सबसे पहले आप जिस ब्लॉग या वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी (DA)  चेक करना चाहते हो  इस ब्लॉग या           वेबसाइट का URL Copy करें 

Step 2. URL कॉपी करने के बाद गूगल पर DA PA Checker लिखकर सर्च करें या फिर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – WebsiteSEOChecker यह वेबसाइट moz द्वारा डिवेलप किया गया है |

Step 3. इस वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट का URL Paste करके I am not robot  को सॉल्व करके Check DA PA पर क्लिक करें और आपका Domain Authority (DA)  दिख जाएगा |

DA PA Kitna Hona Chahiye?

DA (डोमेन अथॉरिटी) और PA (पेज अथॉरिटी) दोनो ही मोजे के द्वार विकसित किए गए मीट्रिक है, जो वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग और अथॉरिटी को मापता है। डीए और पीए की रेंज 0-100 तक होती है, यहां पर 0 का मतलब सबसे कम स्कोर है और 100 सबसे ज्यादा।

आमतौर पर, एक वेबसाइट का DA और PA जितना ज्यादा होगा, उतनी ही अथॉरिटी और सर्च इंजन रैंकिंग होगी। लेकिन एक स्पेसिफिक नंबर की बात नहीं कि जा सकती है कि डीए और पीए कितना होना चाहिए, क्योंकि ये आपके वेबसाइट के अलावा, कॉम्पिटिशन और कंटेंट क्वालिटी पर निर्भर करता है।

एक पॉपुलर और competitive Niche में आपको DA और PA को बढ़ाने के लिए High Quality Backlink और Quality Content बनाना होगा, High Quality बैकलिंक बनाना होगा, सोशल मीडिया पर Active रहना होगा, और नियमित रूप से अपने वेबसाइट को अपडेट करना होगा। ऐसे में डीए और पीए धीरे-धीरे बढ़ते रहेंगे।

लेकिन अगर आपका एक नया वेबसाइट है और आप उस niche में नया हो, तो आपको सब्र रखना होगा, क्योंकि डीए और पीए बनाने में थोड़ा टाइम लग सकता है। एक नया वेबसाइट के लिए, डीए और पीए को 20-30 के रेंज में विचार किया जा सकता है। लेकिन ये एक कठिन काम है, और आपको अपने niche के कॉम्पिटिशन के हिसाब से अपने DA और PA को बेहतर बनाना होगा।

Domain Authority Kaise Badhaye?

यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का DA बढ़ाना चाहते हो और अपने वेबसाइट को बेहतर बनाकर गूगल में रंग करवाना चाहते हो तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें और अपने वेबसाइट पर लागू करें  :- 

1. High Quality Content लिखें 

किसी भी दो लोगों का जड़ या सहारा उसका Content होता है कांटेक्ट पर है ब्लॉगिंग निर्भर करता है |  जितना अच्छा Helpful, Informative Blog Post लिखोगे उतना ही ज्यादा आपका ब्लॉग रैंक करेगा | 

अगर आप की वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी 0  है लेकिन आपने अगर High Quality Content  लिखा हुआ है तो आपको गूगल पर अंक होने से कोई नहीं रोक सकता |  क्योंकि DA PA  से ज्यादा आपका ब्लॉग का कांटेक्ट मैटर करता है | इसलिए कहा जाता है कि “Content Is King” 

आप कहते हो कि कंटेंट पर निर्भर है आप जितना अच्छा कंप्लेंट लिखोगे आपके ब्लॉग के लिए उतना ही ज्यादा फायदा करेगा इसलिए आप DA  बढ़ाने के चक्कर में लाकर आप ज्यादा अपने कंटेंट पर फोकस करें अगर आपने अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखा हुआ है तो आपके लिए डोमेन अथॉरिटी की जरूरत नहीं है |

अगर आप आप अच्छा High Quality Content लिख दोगे तो आपको Domain Authority बढ़ाने के लिए कोई और तरीका अपनाने की जरूरत नहीं है उसका मेन जड़ यही है और इसी पर पूरा ब्लॉगिंग निर्भर है |

High Quality Content का मतलब है कि वो कंटेंट जो यूजर्स को वैल्यू प्रोवाइड करें, इंफॉर्मेटिव हो, इंगेजिंग हो, और उनकी उम्मीदों को पार करें, यूजर जिस चीज के लिए आया हो वह चीजों से मिल जाए उसकी सारी समस्या कहां वहां पर मिल जाए। इस तरह का कंटेंट आपके Audience के लिए उपयोगी और प्रासंगिक होगा।

 एक हाई क्वालिटी कंटेंट में निम्नलिखित चीजें शामिल होते हैं  : 

  1. आपका कांटेक्ट ओरिजिनल होना चाहिए, मतलब कि वो अनोखा और आपके द्वारा क्रिएट किया गया होना चाहिए। कॉपी-पेस्ट या डुप्लीकेट कंटेंट से बचना चाहिए।
  1. कंटेंट आपके target audience के लिए प्रासंगिक होना चाहिए। वो उनके हित और जरूरत को पूरा करना चाहिए।
  1. कंटेंट में यूजर्स को वैल्यू मिलना चाहिए। ये महत्वपूर्ण सूचनात्मक जानकारी, व्यावहारिक सुझाव, विशेषज्ञों की राय, शोध निष्कर्ष, या मनोरंजन प्रदान करके दिया जा सकता है।
  1. High-quality content accurate होना चाहिए। फैक्ट्स, डेटा और स्टैटिस्टिक्स को वेरिफाई करें और विश्वसनीय सोर्स का इस्तेमाल करें।
  1. कंटेंट को एंगेजिंग बनाना चाहिए। ये पढ़ने वाले लोगों के हित को पकडने, उन्हें शामिल करने और उनके कमेंट्स, फीडबैक, और शेयर को प्रोत्साहित करने के लिए इंटरएक्टिव तत्वों का इस्तमाल कर सकता है।
  1. कंटेंट को पढ़ने में आसान और समझने में आसान बनाना चाहिए। इसमें स्पष्ट हेडिंग, सबहेडिंग, पैराग्राफ, बुलेट पॉइंट, और संबंधित इमेज का इस्तमाल किया जाना चाहिए।
  1. हाई क्वालिटी कंटेंट नियमित रूप से अपडेट होती है और ताजा होना चाहिए। नियमित रूप से अपने कंटेंट को रिव्यू करें, पुरानी जानकारी को अपडेट करें, और नए ट्रेंड या डेवलपमेंट में शामिल करें।

हाई-क्वालिटी कंटेंट वेबसाइट ट्रैफिक और एंगेजमेंट को बढ़ाने में मदद करता है और यूजर्स को आपकी साइट पर लाने का कारण बनता है। इस प्रकार आप एक बेहतर  ब्लॉग पोस्ट यानी आर्टिकल  लिखकर आप आसानी से गूगल के पहले पेज पर रिंग कर सकते हैं और डोमेन अथॉरिटी तो आसानी से बढ़ जाएगा |

2. User Friendly Content पब्लिश करें 

यूजर-फ्रेंडली कंटेंट डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने में मदद करती है क्योंकि जब आप अपने यूजर्स को एक पॉजिटिव एक्सपीरियंस और वैल्यू प्रोवाइड करते हैं, तो उनका इंगेजमेंट और ट्रस्ट आपकी वेबसाइट के साथ बढ़ता है। इससे आपकी वेबसाइट का सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार होता है और सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को अथॉरिटी साइट के रूप में पहचानते हैं।

3. On-Page SEO जरूर करें 

ऑन-पेज एसईओ तकनीक का प्रयोग करके आप अपनी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को बढ़ा सकते हैं। यहां कुछ तारिके हैं जिनसे आप ऑन-पेज एसईओ के द्वारा डोमेन अथॉरिटी इम्प्रूव कर सकते हैं:

Keyword Optimization: अपने Targeted Keywords को अपने वेब पेजों के कंटेंट, हेडिंग, सबहेडिंग, यूआरएल, मेटा टैग्स (टाइटल टैग, मेटा डिस्क्रिप्शन), और इमेज ऑल्ट टैग्स में इस्तेमाल करें। इससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को relevant समझते हैं और ऑर्गेनिक सर्च रैंकिंग में सुधार करते हैं।

Content Optimization: अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करें ताकि सर्च इंजन उनसे करें समझ सके और उसकी वैल्यू तय करें। relevant keywords का उपयोग करें, शीर्षकों और उपशीर्षकों के साथ सामग्री को प्रारूपित करें, Bullet points या numbered lists को इस्तेमाल करें, और अपनी वेबसाइट पर संबंधित पृष्ठों पर Internal Link जोड़ें।

Page Title और Meta Description: पेज टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन को ऑप्टिमाइज करें। Title Tags को concise, descriptive, और keyword-rich बनाएं। मेटा डिस्क्रिप्शन को आकर्षक और सूचनात्मक राखे ताकि यूजर्स को आपकी वेबसाइट की वैल्यू और प्रासंगिकता का पता चले।

URL संरचना: स्वच्छ और वर्णनात्मक URL का उपयोग करें। URLs में प्रासंगिक कीवर्ड्स का उपयोग करें और अनावश्यक कैरेक्टर्स को अवॉइड करें। शॉर्ट और रीडेबल यूआरएल सर्च इंजन और यूजर्स दोनों के लिए अच्छे होते हैं।

Image Optimization: इमेज को ऑप्टिमाइज़ करें ताकि सर्च इंजन उन्हें समझ सकें। descriptive फ़ाइल नामों और ऑल्ट टैग्स का उपयोग करें, तेज़ लोडिंग गति के लिए छवियों को संपीड़ित करें, और प्रासंगिक कैप्शन और छवि विवरण प्रदान करें।

User experience optimization: अपनी वेबसाइट को User के अनुकूल बनाएं। तेज लोडिंग गति, मोबाइल जवाबदेही, आसान नेविगेशन, और पठनीय सामग्री सुनिश्चित करें। यूजर फ्रेंडली वेबसाइट सर्च इंजन के लिए मूल्यवान होती है और यूजर एंगेजमेंट और संतुष्टि को बढाती है।

ऑन-पेज एसईओ तकनीक का इस्तमाल करके आप अपनी वेबसाइट की सर्च इंजन विजिबिलिटी, ट्रैफिक और एंगेजमेंट में सुधार कर सकते हैं। जब आपकी वेबसाइट सर्च इंजन और यूजर्स के लिए मूल्यवान और प्रासंगिक होगी, तो डोमेन अथॉरिटी भी स्वाभाविक रूप से बढ़ेगी।

4. ब्लॉग पोस्ट में Internal Linking करें 

Internal Linking ब्लॉग पोस्ट में डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने का एक शक्तिशाली तारिका है | इंटरनल लिंकिंग का सही प्रयोग आप अपने ब्लॉग पोस्ट की डोमेन अथॉरिटी बढ़ा सकते हैं। इसे आपके वेबसाइट के पेज और कंटेंट के बीच में मजबूत कनेक्शन बनेगा और सर्च इंजन आपके वेबसाइट को एक आधिकारिक स्रोत समझेगा।

हमेशा dofollow लिंक बनाएं ताकि जब भी क्रॉलर आपके वेबसाइट पर आए तो उसे वेरीफाई करें और आपके ब्लॉग को गूगल में रैंक करें |

5. ब्लॉग के लिए High Quality Backlink बनाए 

High Quality Backlink वेबसाइट के डोमेन अथॉरिटी (DA) बढ़ाने में और आपके ब्लॉग को गूगल में रंग करने में सबसे ज्यादा मदद करता है और बेहतर सर्च इंजन रैंकिंग में योगदान कर सकता है। डोमेन अथॉरिटी Moz द्वारा विकसित एक मीट्रिक है जो भविष्यवाणी करता है कि वेबसाइट सर्च इंजन परिणाम पृष्ठों (SERPs) पर कितनी अच्छी रैंक करेगी। यह विभिन्न कारकों से प्रभावित होता है, जिसमें एक वेबसाइट की ओर इशारा करने वाले बैकलिंक्स की गुणवत्ता और मात्रा शामिल है।

जब अच्छे और बड़े वेबसाइटों से हाई क्वालिटी बैकलिंक आपकी साइट से जुड़ते हैं, तो सर्च इंजन इसे ओके वेबसाइट पर भी विश्वास करेगा और आपका अथॉरिटी बढ़ेगा और आप उसके नजर में एक बड़ा वेबसाइट बन जाओगे |

ये बैकलिंक्स सर्च इंजन को संकेत देते हैं कि आपकी वेबसाइट भरोसेमंद और मूल्यवान है।

हाई क्वालिटी बैटिंग का चयन आपकी वेबसाइट के डोमेन अथॉरिटी को बढ़ा सकता है। जैसे-जैसे आपके डोमेन अथॉरिटी में सुधार होता है, सर्च इंजन आपकी साइट को रैंक करेगा इससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आएंगे और आपका डोमेन अथॉरिटी धीरे धीरे बढ़ता जाएगा  |

पर यह भी ध्यान रखें कि यहां एक अच्छे वेबसाइट से एक लिंक बनाएं नहीं तो अगर वह वेबसाइट सर्च इंजन के नजर में खराब है तो  वह आपके वेबसाइट को भी खराब समझेगा और आपका रैंकिंग को कम कर देगा जिसके कारण आपका वेबसाइट आफ spam में चला जाएगा

और जब भी आप बैटिंग बनाएं तो High DA PA  वाले वेबसाइट से बनाएं ताकि आपका रैंकिंग भी बेहतर हो |

High Quality Backlink बनाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स निम्नलिखित हैं : 

Create Exceptional Content: सबसे पहले, उच्च-गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स बनाने के लिए आपको शानदार और सूचनात्मक सामग्री बनाना होगा। आपके कंटेंट में यूनिक पर्सपेक्टिव, रिसर्च, केस स्टडीज, और अहम जानकारी होनी चाहिए, जिसके दूसरे वेबसाइट्स को आपके कंटेंट को लिंक करने में दिलचस्पी हो।

Outreach and Guest Blogging: अपने आला के आधिकारिक वेबसाइटों को पहचानें और उन्हें आउटरीच करें। गेस्ट ब्लॉगिंग के थ्रू अन वेबसाइट्स पे हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करें और अपने वेबसाइट का लिंक शामिल करें। इसे आप हाई-क्वालिटी बैकलिंक्स प्राप्त कर सकते हैं।

Broken Link Building: ब्रोकन लिंक बिल्डिंग तकनीक का प्रयोग करें। इसमें आप दूसरे वेबसाइट्स के ब्रोकन लिंक्स को आइडेंटिफाई करते हैं और फिर उन्हें कॉन्टैक्ट करके सुझाव देते हैं कि आपके कंटेंट अन ब्रोकन लिंक्स की जगह लिंक कर सकते हैं। इसे आप उन वेबसाइट्स से हाई-क्वालिटी बैकलिंक्स प्राप्त कर सकते हैं।

6. अपनी वेबसाइट की Speed बढ़ाएं

वेबसाइट की Speed और डोमेन अथॉरिटी दोनों SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) में महत्वपूर्ण कारक हैं। वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाने के लिए वेबसाइट की Performance और यूजर Experience को बेहतर बनाना जरूरी है। यहां कुछ तारिके हैं जिनसे आप अपनी वेबसाइट की स्पीड और Domain Authority को बढ़ा सकते हैं:

आपके ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड सर्च इंजन रैंकिंग पर बहुत प्रभाव डालता है,  आपके वेबसाइट के स्पीड जितना ज्यादा अच्छा होगा आपका ब्लॉग उतना ही जल्दी गूगल पर रैंक करेगा,  अगर आपका वेबसाइट का स्पीड अच्छा होगा तुझे अब यूज़र आपके वेबसाइट पर आएगा तो वह लोग जल्दी खुलेगा 

जिससे यूजर का एक्सपीरियंस पड़ेगा और वह आपके ब्लॉग को आसानी से पढ़ पाएगा अन्यथा अगर आपके ब्लॉक थोड़ा स्पीड कम है तो उसे खोलने में देर लगेगा तब तक User कट करके भाग जाएगा इसलिए अपनी वेबसाइट का स्पीड जरूर बढ़ाएं |  नहीं तो आप कितना भी अच्छा SEO कर लो आपका दो गूगल पर रैंक नहीं कर पाएगा |

7. Meta Description में अपना Keyword जरूर डालें 

मेटा डिस्क्रिप्शन आपके ब्लॉग के लिए काफी Useful है और यह SEO  पर काफी ज्यादा प्रभाव डालता है | फोटो डिस्क्रिप्शन आपके ब्लॉग के रैंकिंग के लिए बहुत अच्छा है और इसे हर ब्लाक में डाला बहुत ही ज्यादा जरूरी है |  अगर आप वर्डप्रेस यूज करते होंगे तो आपको permalink डाल देंगे उसके ठीक नीचे Meta Description होता | 

जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते हो तो जो वेबसाइट आता है उसके Title के नीचे कुछ डिस्क्रिप्शन होते हैं यही मैटर डिस्क्रिप्शन कहलाता है जो आपके रैंकिंग के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है |  इसमें आपको ऐसा डिस्क्रिप्शन लिखना है जिसमें आपका Targeted Keyword मौजूद हो | ताकि आपका बनोगे गूगल पर रैंक करें  |

8. अपनी वेबसाइट को HTTP से HTTPS में बदले

अभी के समय पर गूगल पर 90%  वेबसाइट HTTPS पर चल रही है | हमारी वेबसाइट पर SSL Certificate  का होना बहुत जरूरी है जिससे हमारी वेबसाइट Secure  रहती है और गूगल भी यही चाहता है और गूगल सब वेबसाइट में SSL जरूर  खोजता है | अरे तभी संभव है जब आपका वेबसाइट HTTPS  पर Run  करता है |

गूगल आप पर कभी भरोसा करेगा जब आपके पास SSL Certificate  होता है | अगर आपका वेबसाइट http  पर  पर चलता है तो आपका वेबसाइट Unsecure  है और आपका Blog कभी भी गूगल पर रैंक नहीं करेगा,  गूगल अब इन वेबसाइटों को ब्लॉक कर रहा है इसलिए जल्द से जल्द आप अपनी वेबसाइट को HTTPS  पर move  कर ले  |

HTTPS और SSL Certificate से आपकी वेबसाइट की  रैंकिंग बेहतर होती है और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी increase होता है।  और यह आपके Domain Authority को बनाने में बहुत ज्यादा मदद करता है |

9. अपनी वेबसाइट की Domain को पूरा ना होने दें 

आपके ब्लॉग या वेबसाइट  का Domain जितना ज्यादा पुराना होगा उतना ही ज्यादा Domain Authority  बढ़ेगा |  अगर आपका वेबसाइट का DOmain पुराना है और आपने कोई आर्टिकल लिखा तो वह तुरंत गूगल में रहकर जाता है क्योंकि अगर आपने अच्छा परफॉर्म किया होगा तो गूगल आप पर बहुत ज्यादा भरोसा करेगा क्योंकि आप बहुत पहले से उस वेबसाइट पर काम कर रहे हैं और इससे आपकी डोमेन अथॉरिटी बहुत ही ज्यादा बढ़ता है |

10 रोजाना Blog Post Publish करें 

कई लोगे क्या करते हैं कि एक बार आर्टिकल Publish किया उसके बाद दो-तीन दिन बाद Blog पोस्ट लिखते हैं तो यह बहुत बड़ी गलती करते हैं, आप रोजाना कम से कम एक आर्टिकल तो पब्लिश जरूर करें इससे आपकी रैंकिंग पर बहुत ही ज्यादा effect  पड़ता है | 

 अगर आप रोजाना कंटेंट पब्लिश करोगे तो गूगल  को आप पर भरोसा रहेगा पर या गूगल के नजर में आप एक Regular Publisher के रूप में रहोगे | और इससे आपका Domain Authority बहुत ज्यादा बढ़ेगा |

आप जब भी कंटेंट लिखें हैं उसे unique लिखिए, खुद से लिखी और regular publish करिए। 

11. अपनी वेबसाइट को Mobile Friendly  बनाएं 

अभी के समय में 90% User  मोबाइल से आते हैं इसलिए हमें अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना होगा,  इसका मतलब आप अपनी वेबसाइट को मोबाइल के अनुकूल बनाएं मोबाइल के अनुकूल Theme यूज़ करें ताकि यूजर को सब साफ-साफ और अच्छे से देखें और सभी चीजें मिल जाए कोई गड़बड़ ना हो |

अपने वेबसाइट का loading speed  बढ़ाएं ताकि यूजर को आपकी वेबसाइट को खोलने में देर ना लगे |  और अपनी वेबसाइट को मोबाइल के लिए अच्छा Interface  बनाए, इसके लिए आप Generatepress Theme  का यूज़ करें | 

अपनी वेबसाइट का लोडिंग का स्पीड बढ़ाने के लिए Speed Optimization वाले Plugins  का यूज़ करें जैसे कि WP Rocket,  यह सबसे बेहतरीन है और आपकी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने में मदद करता है और आपके साइड के स्पीड को बहुत ज्यादा बढ़ाता है |

Read More :

Conclusion

इस प्रकार इन तरीकों को अपनाकर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी बढ़ा सकते हैं मुझे आशा है कि आपका यह सवाल Domain Authority Kaise Badhaye का हल  मिल गया होगा | 

अगर आप इन तरीकों को सच्चे मन से सही तरीके से करोगे तो आप का वेबसाइट का Domain Authorityअवश्य बढ़ेगा और आपका वेबसाइट गूगल के हमेशा फर्स्ट पेज में राइट करेगा |

इन तारीखों में जो सबसे महत्वपूर्ण तरीका है वह है कि आप हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट लिखें मैं पहले भी बता चुका हूं कि अगर आप कुछ ना करके सिर्फ हाई क्वालिटी कंटेंट लिखोगे तो आपका रैंकिंग भी बढ़ेगा ट्रैफिक भी आएगा और आपके वेबसाइट डोमेन अथॉरिटी बढ़ेगा और आप उससे बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हो, 

और साथ ही इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा सब्र रखिए ऐसा नहीं होता कि आपके लोग का डोमेन अथॉरिटी झट से बढ़ जाए इसलिए आपको सब रखना होगा धन्यवाद मुझे आशा है कि आपको यह समझ आ गया होगा  |

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Website की Domain Authority Kaise Badhaye – 2023 [11 तरीके]”

Leave a Comment