Digital Marketing कैसे करे? : अगर आप 2023 में online अच्छे पैसे कमा कर अपने जिन्दगी चेंज करना चाहते हैं तो भाई Digital Marketing एक ऐसी skill है जो मैं आप से कहूँगा की भाई आज ही से शुरू कर देना चाहिए | क्योंकि यह आपकी जिंदगी को पैसे से भर देगी | डिजिटल मार्केटिंग के थूरू मेरी लाइफ चेंज हुई है और मैं चाहता हूँ कि आप लोग भी अपनी जिन्दगीओं को बदलें और Digital Marketing सीखे |
यह एक ऐसी Skill है भाई जिसका स्कोप ही स्कोप है, ये जो आप यह बार बार scope-scope करते रहते हैं इसका बहुत स्कोप है 4x, 8x बहुत स्कोप है | यह Skill आपको जरूर सीखनी चाहिए |
तो आज मैं आप लोगों को बताऊंगा के Digital Marketing क्या है?, इसकी Typesकौन-कौन सी है, और आप Digital Marketing से कैसे पैसे कमा सकते हैं? कमप्लीट डिटेल है इस blog post में, इसलिए कृपया इसे अंत तक जरूर पढ़े तो आईये सीखते हैं |
Digital Marketing क्या है?
मेरा आप से एक सवाल है के अपने business की कोई भी product को promote करने के अमल को क्या कहते हैं? भाई मार्केटिंग कहते हैं तो बिलकुल इसी तरह अपने प्रॉड़क्ट को digital मीडिया पर और या डिजिटल medium के द्वारा promote करने को Digital Marketing कहते है!
और इसकी बहुत सारी examples हैं जिसमें social media marketing है, आपने बहुत सारे ads देखे होंगे सोशल मीडिया पर, गूगल पर, emails पर कोई गेम खेल रहे हैं उसके बीच में बहुत सारे ads आ जाते हैं, तो ये सभी examples हैं डिजिटल मार्केटिंग की |
तो अब आपके मन में ये सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि यार आखिर डिजिटल मार्केटिंग important क्यों है? देखो यार 2023 में अगर आप अपना बिजनस grow करना चाहते हैं, अपनी product को promote करना चाहते हैं, तो आपको वहाँ पहुँचना होगा जहां आपका customer है अरे नहीं भाई उसके घर नहीं पहुँचना बहुत जूते पड़ेंगे, मैं उसके mobile में पहुँचने की बात कर रहा हूँ |
ये जो थम है ना थम ये बड़ी स्पीड से चल रहा होता लोगों का तो as a Digital Marketing आपकी duety क्या है कि आप उस थम को रोकें और अपना content अपनी product उनके सामने रखें जैसे कि ये वीडियो आपने इस post को देखा हैं |
आज के समय में लोग फैमिली से ज्यादा time आपने मोबाइल में बिता रहे हैं, इसलिए 2023 में भी आप डिजिटल मार्केटिंग नहीं कर रहे हैं, आपका प्रोडक्ट, आपका business अगर लोगो के mobile पर नहीं आ रहा है तो आपका बिज़नेस नहीं चलेगा |
Digital Marketing कैसे करे?
अब चलिए बात करते हैं डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार के बारे में और इनसे डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे |
#1. Social Media Marketing के द्वारा
जब भी आप facebook स्क्रॉल कर रहे होते हैं, instagram स्क्रॉल कर रहे होते हैं तो ads ही ads आते हैं | लोग तंग हो जाते हैं, तो आपको बता दूँ ये आपको तंग नहीं कर रहे हैं ये social media marketing कर रहे हैं | Digital marketing की एक बहुत अच्छी फिल्ड है सोशल मीडिया मार्केटिंग, हर बन्दा सोशल मीडिया यूज़ करता है तो अगर आप अपने product या service को social media के द्वारा लोगों के मोबाइल पर दिखा दे तो भाई आपका विजनस बहुत ज़्यादा ग्रो कर सकते हैं |
और Social Media Marketing की एक बहुत ही बेस्ट फिल्ड है जो है – Facebook Ads, Instagram ads, Google Ads.
#2. SEO (Search Engine Optimization) के द्वारा
आप अच्छे बच्चों के तरह अपनी लाइन में अपनी बारे का इंतजार करें लेकिन वहीं से एक अंकल आते हैं स्कूर्टर से उतारते हैं दखे दुखे मारके सबसे आगे जाके चेने चुने डिलवाके निकल जाते हैं अब आपका पता क्या नुखसान हुआ? नुम्बर एं आपका टाइम बहुत जादा बेस्ट हो गया नुम्बर टू जब आप घर जाएंगे तो आपके अम्मी आपसे पुछेगी केड़ी माकल के आइसे जेरे एनना टाइम लाके हैं | तो जूत अलग फिरेंगे तो जरह सोची अगर आपका इतना नुखसान हो रहा है तो उन बिस्नसेस का कितना नुखसान होता होगा |
जब गुगल पर लोग उनके product या services के बारे में सर्च करते हैं और उनकी वेबसाइट top पर रेंक नहीं करती तो यहीं पर काम आता है जी SEO (Search Engine Optimization) का | So as a SEo person आपकी द्यूटी क्या है? अपने client की वेबसाइट को गुगल के टौप results पर रेंक करवाना ताकि ज्यादा से ज्यादा traffic मिल सकें उनका business ज्यादा से ज्यादा grow हो और आप भी अच्छा पैसा कमा सकें |
तो SEO (Search Engine Optimization)भी एक बहुत ही अच्छी फिल्ड है डिजिनल मार्केटिंग की और आप इसे youtube, udemy बहुत सारे प्लाटफॉर्म से सीख सकते हैं |
#3. Email Marketing के द्वारा
घर में सबसे छोटे होने का नुखसान पता क्या है? सारा काम भी आप करते हैं, सारी मेहनत भी आप करते हैं, सबसे ज्यादा डांट भी आप खाते हैं, और सबसे कम जेबखर्ची भी आपको मिलती है लेकिन सबसे ज़यदा इंपोर्टेंड आप ही है, क्योंकि आपके बगएर कोई काम नहीं हो सकता | same इसी तरह डिजिटल मार्केटिंग में एक फिल्ड है email marketing जिसको बहुत ज़्यादा ignore किया जाता है स्पेशली india में |
लोग Facebook Ads, Instagram ads, Google Ads, इधर उधर तो बहुत पैसा लगाते हैं लेकिन इमेल मार्केटिंग के ऊपर investment नहीं करते | कहा जाता है कि email marketing में अगर आप एक डौलर spend करते हैं तो उससे काम से काम 30-40 डौलर का revenue generate करते है | इतनी पावरफुल होती है इमेल मार्केटिंग | हम लोग इतना सीरिसली नहीं लेते |
लेकिन जब आप अपने mail box ओपन करते हैं तो वहाँ पर आपको promotion tab पर different ads नज़र आरे होते हैं तो इसी को बोला जाता है जी email marketing लोग नहीं कर रहे हैं आप करें इस opportunity से फाइदा उठाएं |
#4. Content Marketing के द्वारा
यार यह आप लोगों को क्या लगता है लोग इतनी videos क्यों बनाते हैं, इतने ज्यादा images क्यों पोस्ट करते हैं? इतने ज्यादा articles क्यों पोस्ट करते हैं? ये लोग करते हैं Content Marketing आपको इस आपके लिए परवार करते हैं अपनी प्रड़ट या सर्विस को सेल करके अगर आप किसी भी बिजनस के लिए एधा डिजिनल मार्केटर काम कर रहे हैं |
तो याद रखें ये content marketing की power को आप ignore नहीं कर सकते हैं आप उनके लिए वीडियोस create करें उनके लिए images बनाएं उनके लिए articles लिखें, कहने का मतलब है ज्यादा से ज्यादा content publish करें audience इक्ठ्ठा करें उन्हें value दे and then उस audience को monetize करें
#5. App Store Marketing के द्वारा
एक मिसाल तो आप लोगों ने सुनी होगी कि जो दिक्ता है वो बिक्टा है के नहीं तो जब भी आप play store पर जाते हैं app store पर जाते हैं कोई app search करते हैं कोई game search करते हैं तो आप कौन से app सबसे पहले install करते हैं |
वो app install करते हैं जो top पर आपको नजर आती है आणि कि जो दिखी वो बिकी इसी तरह digital marketing की एक बहुत important field है that is app store marketing या app store optimization ये बहुत बड़ी industry है |
अगर आप app store marketing या app store optimization सीखते हो तो बहुत सरे businesses को आपकी need है | हर businesses की app मौजूद है, उनका goal पता है क्या है? उनको ज्यादा से ज्यादा active users चाहिए | ये कंपनी वाले पागल थोड़ी न है की बार बार आपको ads दिखारहे हैं | वो चाहत हैं की active users उनके प्लेटफार्म पर बने रहे और ज्यादा से ज्यादा आर्डर प्लेस करते रहें |
ये app store optimization और app store marketing बहुत बड़ी field है अगर आप digital marketing की इस एक field को भी पकड़ लेते हैं तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो | अगर आप सिखने के लिए फ्री resources खोज रहे हो तो youtube आपको बहुत ज्यादा मदद कर सकता है |
#6. Pay Per Click के द्वारा
अब मैं आपको Pay Per Click के बारे में बताने वाला हूँ जो बहुत ही जयदा महत्वपूर्ण है और गूगल पर सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल Pay Per Click है | इसमें होता यह है की आप गूगल को पैसे देते हो और कहते हो को मेरा adsचलाओ और जब कोई ads पर click करे तभी पैसे काटना | Amazon भी इसी मॉडल पर काम करता है | अब इस मॉडल को advertiser इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि उन्हें अत होता है की जब तक कोई user उनके अड़ पर क्लिक नाह करेगा तब तक उन्हें पैस नहीं देने होते हैं |
अगर आप pay per click model सीख लेते हैं चाहिए आप गूगल ads सीख लें amazon ppc सीख लें,ये एक ऐसे skill है जिसकी बहुत जादा demand है और businesses इस model के उपर बहुत जादा spending करते है जादा spending का मतलब है कि आपकी commision प्लस आपकी सेलरी ज्यादा बनेगी pay per click एक बहुती high end डिजिनल मार्केटिंग skill है, जिसे आपको 2023 में जरूर सीखना चाहिए तो ठीक है भाई Digital Marketing क्या होती है? ये समझ आगयी, Digital Marketing जरूरी क्यों है? और इसके प्रकार क्या है? ये भी समझ आ गया |
#7 . Affiliate Marketing के द्वारा
Affiliate Marketing, Digital Marketing का एक बेहतरीन तरीका है और इसका एक प्रकार है, जिसे आज के समय में ज्यादा तर लोग कर रहे हैं और लाखो पैसे कमा रहे हैं, क्यूंकि यह सबसे सरल है इसमें न तो कोई प्रोडक्ट लगता है और न ही आपको सुरु करने के लिए पैसे इस लिया यह अच्छा है | एफिलिएट मार्केटिंग में आपको जिस भी प्रोडक्ट में रूचि है आप जिसके बारे में अच्छे तरीके से जानते हो उसे किसी Affiliate Program से उसका link लेकर प्रमोट करते हो और जब की उसे आपके लिंक से खरीदता है तो आपको पैसे मिलते हैं | अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में पूरी जानकारी चाहिए की कैसे आपको सुरु करना है आप कैसे Affiliate Marketing से महीने के लाखो रूपये कमा सकते हो तो इसके लिए मैंने एक इसपर special ब्लॉग पोस्ट लिखा हूँ जिसे आपक पढ़ कर Affiliate Marketing को आसानी से सुरु कर सकते हो |
Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए?
अब हम जानेंगे की भाई इससे पैसे कैसे कमाए? क्यूंकि असल मुद्दा तो यही है | सबसे पहले 3 आसान तरीके बताने वाला हूँ Digital Marketing से पैसे कमाने का,
1. अपने Services को बेचें
आपने digital marketing सीखी, आपने practise की तो भाई आप इसकी Services sell करें, Businesses को अपने अपनी Digital marketing की service offer करना स्टार्ट करें अब इसमें आप बहुत ज्यादा चीजें शीखते हैं | मैं आपको कहूँगा कि स्टार्ट में पैसे कम रखो भले मुफ़्त में किसी के लिए Advertisement करो |
Ads के पैसे आपका Client ही लगाएगा लेकिन आप स्टार्ट में अपनी service fee चार्ज ना करें या आप एक competition रख सकते हैं कि अगर आपको मेरी सर्विस पसंद आए तब ही आप मुझे pay कीजिए | इस तरह से आप दूसरे के पैसे पर Digital Marketing सीख सकते हैं और पैसे छाप सकते हैं |
2. Digital Marketing सीखना Start करें
आपने Digital Marketing सीख , आपने बिज़िनस को grow किया, आपने अपना portfolio build किया, अब आप Digital Marketing सीखा कर भी पैसे कमा सकते हैं आप चाहें paid courses बनाएं या youtube जैसे platform पर free में content अपलोड करें उसको आप ads के थुर monetize करकें वहां से भी पैसे कमा सकते हैं |
3. अपना खुद का Product Launch करें
जो आपने लोगो को services देकर वहां से experience gain किया, अब उसका सही समय है अब उसका अपने लिए use करें, अपनी प्रोडक्ट को promote करें और अपना Brand स्टार्ट करें | हम लोग business स्टार्ट क्यों नहीं करते? मैं आपको बताता हूँ, लोग सोचते हैं अरे भाई product कौन ढूंढे, उसे source कौन करे, उसे पैकेज कौन करे, उसे deliver कौन करे, प्रोडक्ट ख़राब निकला तो कस्टमर के साथ बक बक कौन करे, इतने सरे problems आती है जब हम business स्टार्ट करते हैं |
लेकिन अगर मैं आप्लोगों को कहूं। एक ऐसा Business मॉडल भी है जहांपर ना तो आपको product ढूंढना पड़ेगा, ना कोई customer support, ना पैकेजिंग, ना डिलिवरिंग, लेकिन फिर भी आप पैसे कमा सकते हैं, ऐसा possible है through Affiliate Marketing, यह Digital Marketing की एक एसी फिल्ड है जिससे आप बहुब पैसे कमा सकते हैं |
Simple है, आप किसी भी Company के Affiliate में join करते हैं, उनकी product को अपनी affiliate link के trough प्रमोट करते हैं, और जब उस लिंक के थ्रू कोई भी यूजर उस कंपनी के प्रोडक्ट को purchase करता है तो आपको कंपनी commission देता है | अब उस product को manage करना, कस्टमर support देना, issue fix करना सब उस कंपनी का काम है | आपको आपकी कमिशन मिलती रहेगी | अगर आप स्टार्ट करना चाह रहे हैं, आप अपना कोई प्रोडक्ट directly नहीं बेचना चाहते हो तो आप affiliate marketing सुरु कर सकते हो |
याद रखे अगर आप ये काम 2023 में नहीं कर रहे हो तो समझ लो की आप घर आई लक्ष्मी को खुद लत मर रहे हो वह काम है content creation, | दुनिया पागल नहीं है यार जो youtube पर, instagram पर, facebook पर इतनी वीडियोस बना रही है | जब तक आप content बनान सुरु नहीं करोगे तब तक आप इस फील्ड से पैसे नहीं कमा सकते | क्यूंकि जबतक आप अपने प्रोडक्ट या affiliate प्रोडक्ट को content बनाकर promote नहीं करोगे तब तक वह लोगो तक नहीं पहुंचेगा |
जब भी आप Content Creation स्टार्ट करने लगें तो कभी भी followers gain करने के लिए Content नहीं बनाना है, अगर आप Content बनाना स्टार्ट करते हो तो भाई बहुत सारी skills जिसमें आपकी Communication बेहतर होती है आपका Camera Affairs चला जाता है आपको Editing आ जाती है आपको Designing आ जाती है आपको Social Media की Skills आ जाती है तो बहुत सारी Skills आपके पास आते हैं |
जिनको आप बाद में sell करके भी पैसे कमा सकते हैं इसलिए Content creation में किसी किसम का कोई नुखसान नहीं है बल्कि आपका फाइदा ही फाइदा है |
Conclusion:
मुझे आसा है कि आपको यह blog post बहुत पसंद आये होगी, और आपको पता चला होगा की Digital Marketing क्या है? Digital Marketing के प्रकार क्या हैं? Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए? आपने post को hopefully एंजोये भी किया होगा और बहुत सारी चीजें आपको समझ आई होंगी अब आपने करना किया है मैं आपका next step भी आपको बता रहता हूँ आपका next step यह है जितनी भी चीजें मैंने आपको आज की इस post में बताई आपने one by one उन्हें जाकर गूगल पर, यूट्यूब पर उन्हें explore करना है उनके बारे में information लेनी है और फिर उसके बारे जो field आपको थोड़ा सा भी अच्छा लगता है उस field में मन लगाकर काम करो और पैसे कमाओ |
अगर आपको पैसे कमाने के और भी तरीके जानना है तो आप इन सब पोस्ट को पढ़ सकते हो :-
This Digital marketing Blog Post is very helpful 😃